पूजा एंटरटेनमेंट बना रही है अक्षय कुमार स्टारर रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल की बहादुरी पर आधारित फिल्म, टीनू देसाई करेंगे निर्देशन
पूजा एंटरटेनमेंट और अक्षय कुमार जल्द ही दर्शकों के सामने एक भारतीय नायक की बहादुरी पेश करेंगे। इसे सुपरस्टार माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की रियल लाइफ स्टोरी को स्क्रीन्स पर दर्शाने के लिए लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिन्होंने बहुत मुश्किल परिस्थितियों में 1989 में कोयला खदान में फंसे माइनर्स को बचाया था। यह भारत का पहला कोल माइन रेस्क्यू है।
केंद्रीय कोयला और खान मंत्री-भारत सरकार श्री प्रल्हाद जोशी ने इस दिन ट्विटर पर स्वर्गीय गिल को याद किया है।
पर्दे पर इस तरह की सम्मानजनक भूमिका निभाने के अवसर से अभिभूत, अक्षय कुमार ने अपनी खुशी जाहिर की, अपने ट्विटर पर लिखा , “यह एक ऐसी कहानी है जैसी कोई और नहीं!”
Grateful to you @JoshiPralhad ji, for recalling India’s first coal mine rescue mission – this day 33yrs ago.
मेरा सौभाग्य है कि मैं #SardarJaswantSinghGill जी का किरदार अपनी फ़िल्म में निभा रहा हूँ. It’s a story like no other!@easterncoal— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 16, 2022
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस घोषणा के बारे में साझा करते हुए वाशु भगनानी ने रीट्वीट करते हुए कहा,
Remembering Late #SardarJaswantSinghGill on this day ,who rescued the lives of miners who were stuck in the coal mines of Raniganj under very difficult circumstances. It is indeed an honour and privilege to showcase his heroic act in our next film 🙏🏼 https://t.co/wXmzjQJMqh
— Vashu Bhagnani (@vashubhagnani) November 16, 2022
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई करेंगे, जिन्होंने पहले अक्षय कुमार के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म रुस्तम में काम किया था।
पूजा एंटरटेनमेंट, निर्माता वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा लीड किए जाने वाला सबसे बड़े और पायनियर फिल्म प्रोडक्शन हाउस में से एक है – स्टूडियो कुछ बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं को सपोर्ट कर रहा है। इसने पहले हमें कुली नंबर 1, बीवी नंबर 1, आरएचटीडीएम, बड़े मियां छोटे मियां, फालतू, जवानी जानेमन जैसी कुछ और शानदार फिल्में दीं है।
सरदार जसवंत सिंह गिल की बहादुरी पर आधारित अक्षय कुमार अभिनीत यह शानदार फिल्म एक और उदाहरण है जिसे स्टूडियो दर्शकों के सामने लाने की उम्मीद करता है।
अक्षय कुमार अभिनीत पूजा एंटरटेनमेंट की अनटाइटल्ड एज-ऑफ-द-सीट रियल लाइफ रेस्क्यू ड्रामा 2023 में रिलीज़ होने वाली है।
On Rescue Day, we commemorate the act of bravery of late Sardar Jaswant Singh Gill. He rescued 65 trapped coal miners 33 years ago on this very day. He will be remembered forever. pic.twitter.com/yfQOxN4xQe
— Eastern Coalfields Limited (@easterncoal) November 16, 2022