• September 22, 2024

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

विधायक गणेश जोशी प्रचार छोड़ मदद करने पहुंचे

जब विधायक गणेश जोशी अपनी विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले जोहड़ी गांव पहुंचे तो उन्हें पता चला कि श्रीमती पार्वती बरवाल जी के घर में आग लगने की घटना हो गई है। जैसे ही सूचना मिली तो तत्काल विधायक जोशी फौरन घटना स्थल पर पहुंचे

मसूरी से भाजपा विधायक और राज्य के मंत्री गणेश जोशी का चुनाव प्रचार जोरशोर से क्षेत्र में चल रहा है। इस दौरान वो बड़े-बूढ़े और युवाओं से लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। इस दौरान ही उन्हें खबर लगी कि एक इलाके में आग लग गई है। वो सबकुछ छोड़कर फौरन आग लगने वाली जगह पर पहुंचे और मदद का भरोसा दिलाया।

जोहड़ी गांव में लगी आग

मंगलवार यानी 1 फरवरी की दोपहर जब विधायक गणेश जोशी अपनी विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले जोहड़ी गांव पहुंचे तो उन्हें पता चला कि श्रीमती पार्वती बरवाल जी के घर में आग लगने की घटना हो गई है। जैसे ही सूचना मिली तो तत्काल विधायक जोशी फौरन घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

आग लगने से श्रीमती बरवाल जी के घर को काफी नुकसान पहुँचा है। उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में वो पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर पीड़ित परिवार को किसी भी तरह की जरूरत होगी तो वो सदैव मदद के लिए तैयार हैं।

 

गणेश जोशी ने मंगलवार को औपचारिक रूप से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर चुनाव थीम सांग को भी लांच किया गया। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में जिस तरह से अपार समर्थन मिला उसे देखकर मैं दावे से कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से राज्य में सरकार बनाने जा रही हैl

Leave a Reply