हैदराबाद, 08 मई । कोविड-19 के नोडल केंद्र गांधी अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए यहां तरल ऑक्सीजन विर्निमाण संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। इसके निर्माण के पीएम केयर फंड से 2.5 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इस संयंत्र के आगामी दो दिन में शुरू होने की संभावना है।
बताया गया कि गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए ऑक्सीजन की मांग बढ़ती जा रही है। इस देखते हुए केंद्र सरकार ने इस अस्पताल में तरल ऑक्सीजन विर्निमाण संयंत्र स्थापित करने की मंजूरी दी है। इस संयंत्र में दो मशीनें स्थापित होंगी। अभी हाल ही में इस अस्पताल का केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने दौरा कर निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था।
बताया गया कि इस प्लांट से प्रति मिनट एक हजार लीटर ऑक्सीजन उत्पादन किया जा सकेगा।गांधी अस्पताल में इस ऑक्सीजन विर्निमाण संयंत्र का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। ट्रायल रन के सफल होने के बाद इस संयंत्र को आगामी दो दिन में शुरू किया जा सकता है। इस संयंत्र को लाइब्रेरी भवन के निकट स्थापित किया गया है।
अस्पताल के सुपरिटेंडेंट ने विश्वास जताया कि संयंत्र के स्थापित होने के बाद गांधी अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत दूर हो जायेगी।