• January 9, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

केजरीवाल की झाड़ू के खिलाफ रायजादा का कूड़ादान

रायजादा की पार्टी विधानसभा चुनाव में अब तक 8 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है और उनकी पार्टी को चुनाव आयोग ने कूड़ादन चुनाव चिन्ह आवंटित किया है

नयी दिल्ली, 08 जनवरी, भारतीय लिबरल पार्टी के अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायज़ादा आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नयी दिल्ली सीट सें चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी पार्टी को कूड़ादान चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
डॉ रायजादा ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में आज बताया कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में अब तक 8 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है और उनकी पार्टी को चुनाव आयोग ने कूड़ादन चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। उन्होंने बताया कि वह खुद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी ने सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी की पूर्व कार्यकर्ता मीनाक्षी सदर बाजार सें, राजीव कुमार द्वारका विधानसभा क्षेत्र सें चुनाव लड़ रहे हैं। अन्य उम्मीदवारों में मोती नगर से महेश दुबे, आर. के. पुरम से ललित चौधरी, गांधी नगर से विनोद कुमार जैन, रोहतास नगर से नसीम उस्मान, और बाबरपुर से शाहिद खान चुनाव मैदान में हैं।