बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांप के जहर के कथित इस्तेमाल को लेकर मामला दर्ज किया है। इस मामले में पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन एल्विश फरार है।.
एल्विश यादव ने Elvish Yadav Vlogs नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। एल्विश यादव ने अपना देसी स्टाइल और हरियाणवी स्वैग से लाखों लोगों का दिल जीता है। कॉमेडियन और कॉन्टेंट क्रिएटर होने के साथ-साथ एल्विश यादव एक रोस्टर भी है। इन्होंने सलमान खान और कई बड़ी सेलिब्रिटी को भी रोस्ट किया है। फैन्स इनके रोस्टिंग के भी दीवाने हैं।
दरअसल, नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी रेव पार्टी में उन्होंने सांप के जहर का इस्तेमाल किया है। नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में छापेमारी की थी, जिस दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों के पास से पांच कोबरा समेत कुल 9 सांप बरामद किए हैं। इन्हीं आरोपियों ने एल्विश यादव का नाम लिया है।