ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में पेरिस फैशन वीक में नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने इवेंट में रैम्प वॉक किया था। जहां से उनके कई फोटो और वीडियो वायरल हुए थे। इसके बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ गया था। वहीं अब ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म सरबजीत में काम कर चुकी ऋचा चड्ढा ने उन्हें सपोर्ट किया है।
ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। एक्ट्रेस कभी अपनी फिजिक, कभी बेटी तो कई बार परिवार को लेकर ट्रोल होती हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय को पेरिस फैशन वीक को लेकर भला बुरा सुनना पड़ गया था। हालांकि, उन्होंने हर बार समझदारी दिखाई और कभी भी इन ट्रोल्स पर रिएक्ट नहीं किया, लेकिन इस बार उन्हें ऋचा चड्ढा का सपोर्ट मिला।
फुकरे 3 की भोली पंजाबन ने ऐश्वर्या राय को ट्रोल करने वालों को जमकर लताड़ लगाई। एक्ट्रेस से जिस्ट से बातचीत के दौरान पूछा गया कि हाल ही में ऐश्वर्या राय, पेरिस फैशन वीक में गई थीं। जहां रैंप वॉक को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। ऋचा चड्ढा फिल्म सरबजीत में ऐश्वर्या राय के साथ काम कर चुकी हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की ट्रोलिंग पर उनकी क्या राय है ?
ऋचा चड्ढा ने जवाब देते हुए कहा, “जलते हैं लोग उनसे और क्या कद्दू जैसी शक्ल लेकर, सबसे खूबसूरत महिला हैं वो हिन्दुस्तान की हिस्ट्री की आज तक की। उनमें बहुत डिसिप्लिन है, वो बहुत ग्रेसफुल हैं। कभी किसी की बुराई नहीं करतीं, किसी के लिए कुछ खराब नहीं बोलतीं। बहुत शरीफ हैं वो। साउथ इंडियन बैकग्राउंड से आती हैं। घर में बैठकर दही-चावल और पापड़ खाने वाली हैं।”