आप नेताओं ने वहां ‘जबरन’ घुसने की कोशिश की: भाजपा
नयी दिल्ली: 08 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कथित ‘शीश महल’ को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘विलासिता का स्मारक’ करार दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की ओर से उस आवास पर मीडिया को ले जाने की कोशिश न सिर्फ वहां जबरन प्रवेश करने का प्रयास था बल्कि एक गैर जिम्मेदारी और अराजकता का प्रदर्शन भी था।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उनका आचरण ‘राजनीतिक शिष्टाचार और नैतिकता को ध्वस्त’ किए जाने का एक उदाहरण भी है।
आप के नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को मीडिया को मुख्यमंत्री आवास का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि, उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश करने से रोक दिया गया। भाजपा द्वारा ‘शीश महल’ के मुद्दे पर तंज किए जाने के जवाब में आप ने मीडिया को मुख्यमंत्री आवास का दौरा कराने के लिए आमंत्रित किया था। पुलिस ने ‘आप’ नेताओं को परिसर में जाने से रोकने के लिए छह, फ्लैगस्टाफ रोड बंगले के सामने अवरोधक लगा दिए और जवानों को तैनात किया है।
त्रिवेदी ने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिंह और भारद्वाज पर ऐसी ‘शर्मनाक’ हरकत करने के लिए निशाना साधा और कहा कि वे कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन केजरीवाल के ‘शीश महल’ के निर्माण में ‘भ्रष्टाचार के घृणित प्रदर्शन’ से बच नहीं सकते। उन्होंने कहा, ‘‘वे जितना भी प्रयास कर लें परंतु ‘शीश महल’, जो केजरीवाल की विलासिता का स्मारक है… उन्हें बचा नहीं सकते। दिल्ली की जनता को लूट कर इस ‘शीश महल’ में अनेक प्रकार के सुख-भोग की वस्तुओं का संग्रहालय बनाया गया। इस हकीकत से वह बच नहीं सकते।’’
त्रिवेदी ने कहा, ‘‘उन्होंने जबरन पूर्व मुख्यमंत्री के आवास में घुसने की कोशिश की। आप नेताओं ने आज जो किया वह उनके गैर जिम्मेदाराना, उन्मादी और अराजक व्यवहार का स्पष्ट उदाहरण है।’’ भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में संभावित हार की बौखलाहट में यह सब किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी को अपनी पराजय दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ दिख रही है।’’
त्रिवेदी ने दावा किया कि केजरीवाल के ‘शीश महल’ में भ्रष्टाचार के ‘घृणित और वीभत्स प्रदर्शन’ से दिल्ली के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और वे विधानसभा चुनावों में आप को उचित जवाब देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि उनके इस भ्रष्टाचार के स्मारक को पूरी तरह जनता के सामने स्पष्ट करेंगे। उनके किसी भी प्रकार के छल और प्रपंच को कामयाब नहीं होने देंगे। दिल्ली की जनता के साथ जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसे उजागर करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली की प्रबुद्ध जनता ने उनके चेहरे पर लगा हुआ मुखौटा पूरी तरीके से उतरा हुआ देख लिया है। अब इन चुनाव में जनता इनको उपयुक्त और करारा जवाब देगी।’’ त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि अपने प्रदर्शन के दौरान आप नेताओं ने सरकारी कर्मचारियों से भी दुर्व्यवहार किया और इसके लिए उन्हें उनसे माफी मांगनी चाहिए।