वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अजय अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि आगामी आम चुनाव में निश्चित हार के भय से श्रीमती गांधी ने बीमारी का बहाना कर रायबरेली सीट से किनारा किया है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि देश और खासकर रायबरेली की नब्ज़ को भांपते हुए रायबरेली से पांच बार सांसद रहीं श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा रायबरेली सीट को छोड़कर राजस्थान से राज्यसभा में जाने का निर्णय एकदम सही है । यदि अबकी बार वह रायबरेली से चुनाव लड़ती तो उनकी बेहद शर्मनाक पराजय होती। इसी रायबरेली ने पहले उनके ससुर फिरोज गांधी, फिर उनकी सास इंदिरा गांधी तथा फिर उन्हें पांच बार सांसद बनाया लेकिन रायबरेली आज भी पिछड़ा का पिछड़ा है।