सन मोबिलिटी स्विगी के 15,000 से अधिक ई-बाइक बेड़े को देगी चार्जिंग की सुविधा
नयी दिल्ली, ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाले मंच स्विगी ने मंगलवार को कहा कि उसने सन मोबिलिटी के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत अगले 12 महीनों में सन मोबिलिटी स्विगी को 15,000 से अधिक ई-बाइक बेड़े को चार्जिंग की सुविधा देगी।
एक बयान के मुताबिक इस पहल से स्विगी हर साल 20,000 टन कार्बन उत्सर्जन को कम कर सकेगी।.