• January 9, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

‘द रेलवे मैन’ का टीजर रिलीज:सेवियर बने माधवन, केके, बाबिल और दिव्येंदु, गैस ट्रेजेडी के दौरान लोगों को बचाते नजर आए

BySamachar India Live

Oct 28, 2023

यशराज फिल्म्स की पहली वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इसकी कहानी 1984 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई गैस ट्रेजेडी पर बेस्ड है। टीजर में आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और इरफान खान के बेटे बाबिल खान नजर आ रहे हैं।

सीरीज में माधवन सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर रति पांडे के रोल में नजर आएंगे। वहीं केके मेनन स्टेशन मास्टर बने हुए हैं। इसके अलावा दिव्येंदु इसमें कॉन्स्टेबल और बाबिल लोको पायलट का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में दिखाया है कि चारों त्रासदी की रात लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं।

18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
4 एपिसोड की यह सीरीज दिवाली के मौके पर 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसका निर्देशन डेब्यूटेंट डायरेक्टर शिव रवैल ने किया और इसकी कहानी आयुष गुप्ता ने लिखी है।

करीबन 4 हजार लोगों ने गंवाई अपनी जान
साल 1984 में 2-3 दिसंबर की रात भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव हो गया था। फैक्ट्री के प्लांट नंबर ‘सी’ में टैंक नंबर 610 में जहरीली मिथाईल आइसोसायनाइड गैस के साथ पानी मिलना शुरू हुआ।

इसके बाद हुए कैमिकल रिएक्शन के चलते दबाव से टैंक खुल गया और जहरीली गैस हवा में घुलना शुरू हो गई। इस त्रासदी में करीबन 4 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं, कई परिवार पीढ़ियों से इस जहरीली गैस का दंश झेल रहे हैं।