संवाददाता, कोरांव- प्रयागराज
पूरे उत्तर भारत में मानसून चरम पर है और नदियां उफान पर है। बाढ़ का पानी खतरे के स्तर के ऊपर से बह रहा है और इस दौरान जरा सी लापरवाही जान माल को नुकसान पहुंचा सकता है। प्रयागराज जिले के कोरांव विकास खंड के देवघाट में कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला। देवघाट चौराहे के आगे पुल पर बह रहे पानी में एक व्यक्ति बाइक लेकर उतरा और उसकी आंखों के सामने ही देखते ही देखते बाइक पानी की तेज धारा में बह गई। आसपास वालों ने उसे पानी में बाइक ले जाने से मना किया था पर वो माना नहीं और वो पानी के बीच चला गया। उसकी नजरों के सामने उसकी बाइक बह गई और वो मूकदर्शक बना रहा। हालांकि गनीमत ये रही कि व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।