इटावा , 6 जनवरी, उत्तर प्रदेश में इटावा जिले की बढ़पुरा पुलिस ने पति की हत्या के मामले में पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि पिछली चार जनवरी को बढ़पुरा इलाके में सुनवारा बाईपास रोड पर आगरा के बाह में एक डॉक्टर के यहां काम करने वाले 35 साल के मनोज राजपूत का शव बरामद किया गया था। पांच जनवरी को इस बाबत मनोज के पिता तहसीलदार ने बढ़पुरा थाने पर मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि उसके बेटे मनोज को राहुल और रोहित ने अपने साथ ले जाकर उसकी हत्या कर दी है। उसका शव यमुना पुल से करीब एक किलोमीटर मानिकपुर जाने वाले रास्ते पर मिला। बुजुर्ग ने अपनी पुत्रवधू मधू पर हत्या करवाने ओर शव छिपाने का आरोप लगाया था।