नयी दिल्ली: 08 जनवरी,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं पर आरोप लगाया कि वे ‘‘शीश महल’’ से जुड़े ‘‘भ्रष्टाचार और अनियमितताओं’’ से ध्यान भटकाने के लिए बंगले का दौरा करने का नाटक कर रहे हैं जबकि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है।
इससे पहले दिन में आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने सिविल लाइंस स्थित बंगले में जाने से रोक दिया था। इसके बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सवाल किया, ‘‘आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज पहले शीशमहल क्यों नहीं गए?’’