• January 9, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

ये झूठी कलम कहां ले लाए केजरीवाल!

BySamachar India Live

Nov 12, 2022

दिल्ली के सेल्फ प्रोक्लेम्ड मालिक केजरीवाल को नया काम मिल गया है…भविष्यवाणी करने का…पर इनकी भविष्यवाणी भी इनकी ही तरह यू टर्न वाली होती है…आजकल कहते फिर रहे हैं कि ‘एमसीडी चुनाव में 20 सीटों पर सिमट जाएगी BJP, कहो तो लिख कर दे दूं’…लिख कर देंगे केजरीवाल…

क्या क्या लिख कर देंगे केजरीवाल जी… अपने बच्चों के सिर पर कसम खाते हुए कहा था कि कांग्रेस के साथ सरकार नहीं बनाएंगे..सत्ता का लालच ऐसा कि कांग्रेस से मिल लिए…गाड़ी नहीं लेंगे बंगला नहीं लेंगे ऐशो आराम नहीं लेंगे…सब ले रहे हैं केजरीवाल…अच्छी राजनीति लिख कर दे रहे थे..देश में सबसे गंदी राजनीति करने वाले निकले ये…भ्रष्टाचार की राजधानी बना दिया दिल्ली को…शराब के ठेके ऐसे बांटे जैसे रेवड़ी…शराब में भी घोटाला किया…लिख कर दे रहे थे दिल्ली प्रदूषण मुक्त होगी…यमुना जी को साफ करेंगे…हो क्या रहा है ये पूरा देश और दिल्ली देख रही है…दिल्ली का दम घुट रहा है…यमुना जी नाले से भी बदतर हो गई हैं…और केजरीवाल लिख के देने की बात करते हैं…बस आप झूठ ही लिख सकते हैं केजरीवाल जी…जनका को लिख कर नहीं, जितने झूठे वादे आपने किए हैं वो करके दिखाइए…

Leave a Reply