• September 22, 2024

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

कोरांव में किसे मिलेगा ‘कमल’, दावों ने मचा दी है हलचल

BySamachar India Live

Dec 6, 2022

प्रयागराज के नगर पंचायत कोरांव में अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी शुरू हो गई है। सामान्य महिला सीट की घोषणा होने के बाद संभावित उम्मीदवारों की बाढ़ सी आ गई है। सबसे ज्यादा दुविधा की स्थिति भाजपा के लिए बन रही है कि आखिर कोरांव में किसे मिलेगा कमल का सिंबल?

गोपाल जी की पत्नी श्रीमती सुषमा केशरी ने दावा ठोंका
कोरांव के मौजूदा नगर पंचायत अक्ष्यक्ष नरसिंह केशरी उर्फ गोपाल जी की पत्नी श्रीमती सुषमा केशरी ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर ऐलान कर दिया कि इस बार वो चुनाव मैदान में हैं और भाजपा की संभावित उम्मीदवार हैं। गौरतलब है कि नरसिंह केशरी भाजपा नेता हैं, मौजूदा चेयरमैन हैं, जाहिर है ‘कमल’ की दावेदारी उनकी ज्यादा नजर आ रही है।

ओम प्रकाश केशरी ने चुनाव बनाया दिलचस्प
वहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीया सुषमा देवी की देवरानी श्रीमती गीता देवी पत्नी प्रेमचंद्र केशरी उर्फ गुड्डू, भी भाजपा की ओर से दावा ठोंक रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके पोस्टर ने भी हलचल मचा रखी है। हालांकि पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि ओम केशरी पहले सपा में थे, लेकिन भाजपा का दमान थामने के बाद उन्होंने अपने छोटे भाई की पत्नी गीता देवी को उम्मीदवार बनाकर भाजपा के सामने दुविधा की स्थिति खड़ी कर दी है। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में ओम प्रकाश केशरी बहुत कम मतों से नरसिंह केशरी से पराजित हुए थे। दरअसल, कोरांव में दोनों नेताओं की जमीनी पकड़ अच्छी है। सामाजिकता में भी दोनों आगे हैं और वैश्य बाहुल्य कोरांव में भाजपा की स्थिति मजबूत है। ऐसे में इस बार भाजपा की ओर से ताल ठोंक कर ओम केशरी ने चुनाव को और भी दिलचस्प बना दिया है।

श्रमीती नीलम मिश्रा भी मैदान में
वहीं सोशल मीडिया पर एक और पोस्टर जारी हुआ है जिसमें भाजपा के संभावित उम्मीदवार होने का दम भरा जा रहा है। एडवोकेट श्याम मिश्रा की पत्नी श्रीमती नीलम मिश्रा ने भी अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के संभावित उम्मीदवार के तौर पर दावेदारी ठोंकी है।

अन्य पार्टियों के कई दावेदारों ने भी कोरांव नगर पंचायत अध्यश्र के लिए ताल ठोंक दी है, लेकिन भाजपा की उम्मीदवारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है, क्योंकि गोपाल जी और ओम केशरी दोनों की गिनती कोरांव के प्रभावशाली व्यक्तियों में होता है, ऐसे में नगर पंचायत चुनाव से पहले कमल के सिंबल की दावेदारी ने चुानव में एक नया ट्विस्ट दे दिया है और भाजपा के लिए दुविधा।

Leave a Reply