• January 10, 2025

Samachar India Live

India's Most Authentic Hindi News Portal

दिल्ली में क्यों खिलवाड़ कर रही सरकार-नीरज सेठी, शिवसेना बालासहेबची

BySamachar India Live

Nov 4, 2022

पंजाब में पराली जलाने पर सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है शिवसेना दिल्ली भी इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला शिवसेना बालासहेबची दिल्ली प्रभारी नीरज सेठी ने कहा कहा हवाई बातें करने वाले केजरीवाल आज दिल्ली को कहां लेकर जा रहें है ।

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल पिछले साल तक पंजाब को दिल्ली के प्रदूषण का दोषी बताते थे और अब पूरे उत्तर भारत को दोषी ठहरा रहें हैं मतलब साफ है दिल्ली में प्रदूषण पर अब सियासी धुआं फैलने लगा है जबकि हकीकत में जनता का दम घुट रहा है। लोगों को चैन की सांस भी नसीब नहीं है और नेता एक दूसरे पर शब्द बाण दागने में जुटे हैं।

आगे बोलते हुए सेठी ने कहा दिल्ली सरकार ने सिर्फ प्राइमरी तक के स्कूल बंद किए हैं बल्कि उन्हें सभी बच्चों का ध्यान रखकर सारे स्कूल बंद करने चहिए थे जब कोविड में ऑनलाइन क्लासेज हो सकती हैं तो अब बच्चों की जान से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है।

Leave a Reply