नोएडा (उत्तर प्रदेश), शहर के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाले एक महिला ने 18वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने शनिवार को बताया कि सेक्टर-49 थाना क्षेत्र स्थित प्रतीक विस्टीरिया सोसायटी में रहने वाली विनीता राय (34) ने आज 18वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कूद कर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि राय आयुर्वेद की डॉक्टर थी और पिलखुआ के अस्पताल में काम करती थी।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि राय मानसिक रोगी थी और उनका इलाज चल रहा था।
पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।