गलियों में भी सन्नाटा पसरा हुआ था और इलाकों के जानवर ज्यादा बेचैन दिख रहे थे क्योंकि ऐसा अनुभव उनके लिए भी नया था। आगे देखें एक साल पहले की कुछ ऐसी ही तस्वीरें जब सड़कों से लेकर गली कूचे तक हो गए थे चुप और हर ओर थी खामोशी ही खामोशी….
‘जान भी और जहां भी’ की जद्दोजहद में एक साल पहले लगा था जनता कर्फ्यू, पूरे देश में पसर गया था सन्नाटा
